पीएम मोदी बोले, चुनाव में हार के डर से इंदिरा गांधी ने नहीं की थी नोटबंदी

0
पीएम
फाइल फोटो।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपनी सरकार के नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए इंदिरा के शासनकाल का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने 1971 में नोटबंदी के प्रस्ताव को खारिज किया था, इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था आज इस हाल में पहुंची है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल आजकल भाषण नहीं देते, बल्कि बिलखते हैं: रविशंकर प्रसाद

पीएम ने संसदीय दल को संबोधित करते हुए कहा कि 1971 में ही देश को नोटबंदी की जरूरत थी। उन्होंने उस समय में एक सीनियर प्रशासक की किताब का जिक्र करते हुए बताया कि यह प्रस्ताव तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सामने लाया गया था। इंदिरा गांधी ने यह कहते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया कि क्या कांग्रेस को आगे चुनाव नहीं लड़ना है।

इसे भी पढ़िए :  शहीदों पर अखिलेश के बेतुके बयान से गरमाई सियासत, कांग्रेस-बीजेपी ने एक सुर में की निंदा

पीएम ने नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रही कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘आप मुझे बताइए कि देश बड़ा या दल। उनके लिए पार्टी बड़ी है पर हमारे देश, दल से ऊपर है?’ पीएम ने आगे कहा कि आज की राजनीति का स्तर काफी नीचे गिर चुका है, आजे का विपक्ष तो सेना पर भी सवाल कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  भारत किसी की जमीन का भूखा नहीं, हमने कभी हमला नहीं किया: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पहले और अब की सरकार में काफी कुछ बदल चुका है। पहले सत्तापक्ष घोटाला करता था और विपक्ष संघर्ष करता था, लेकिन आज सत्ता दल ने कालेधन और करप्शन के खिलाफ मुहिम शुरू की है, जबकि विरोधी दल इसके खिलाफ खड़े हैं। पीएम ने उन सभी का शुक्रिया कहा जिन्होंने नोटबंदी के सरकार के फैसले का समर्थन किया।