नई दिल्ली : रतन टाटा ने टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन पद छोड़ने को लेकर आज मीडिया में आयी खबरों का खंडन किया है। टाटा संस की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रतन टाटा ने ट्रस्ट की लीडरशिप में बदलाव का कोई फ़ैसला नहीं लिया है।
प्रेस रिलीज कहता है, ‘टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने आज मीडिया में आयी खबरों पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि अभी टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन पद छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है। मीडिया ने अपनी खबर में कुछ ट्रस्टीज से बातचीत का हवाला दिया जो भविष्य में टाटा ट्रस्ट्स का नेतृत्व उत्तराधिकार तय करने की प्रक्रिया से जुड़े हैं ताकि नेतृत्व के स्तर पर व्यवस्थित और आसान बदलाव हो सके।’
इसमें कहा गया है, ‘रतन टाटा ने जोर देकर कहा कि ट्रस्ट्स ऐसे कई कदम उठा रहे हैं जिसका देशव्यापी असर होगा और वह इनमें अपनी भागदारी जारी रखेंगे। हालांकि, वह सही वक्त पर ट्रस्ट्स के चेयरमैन पद का उत्तराधिकार दूसरे को सौंपने को लेकर उत्सुक हैं।’ इससे पहले आज मीडिया में इस तरह की खबरें आईं कि रतन टाटा टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन पद से हट सकते हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- कोई विदेशी ही बनेगा नया चेयरमैन