नई दिल्ली। पिछले साल आठ नवंबर 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए नोटबंदी के एलान के करीब छह महीने पहले ही 500 और 2000 रुपये के नए नोटों के डिजायन तैयार हो गए थे। आरटाआई कार्यकर्ता जितेंद्र गाडगे द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय बैंक ने यह जानकारी दी है।
भारतीय रिजर्व बैंक(आरबाई) के केंद्रीय बोर्ड ने 500-2000 रुपये के नए नोट के डिजाइन को 19 मई, 2016 को हुई अपनी बैठक में मंजूरी दी थी। यह जानकारी आरटीआई आवेदन के जवाब में केंद्रीय बैंक ने दी है।
आवेदनकर्ता ने केंद्रीय बैंक से यह जानकारी मांगी थी कि नए नोटों के डिजाइन को कब और किसने मंजूरी दी थी। आरबीआई के केंद्रीय सूचना अधिकारी ने अपने जवाब में बताया है कि बैंक नोटों के नए डिजाइन को आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने 19 मई, 2016 को अपनी बैठक में मंजूरी दी थी।
आगे पढ़ें, नकली नोटों की खबर से बेखबर है RBI