असल जिंदगी की घटनाओं से प्रभावित होकर फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा अब जयललिता पर फिल्म बनाने की सोच रहे है। वैसे तो वह इन दिनों बाला साहब ठाकरे की लाइफ से इंस्पायर अपनी सुपरहिट सीरीज ‘सरकार’ के तीसरे भाग की शूटिंग कर रहे हैं। रामू ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिये तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। रामू ने लिखा है ‘मैंने अपनी नई फिल्म का टाइटल ‘शशिकला’ रजिस्टर्ड करवा लिया है, यह कहानी मेरी सबसे करीबी दोस्त और पॉलिटिशन की है।’
रामू जयललिता की कहानी को उनकी सबसे करीबी सहेली और नेता शशिकला की के नजरिये से दिखाएंगे। रामू ने जयललिता की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म का टाइटल ‘शशिकला’ रखने की वजह बताते हुए कहा कि, जयललिता के सबसे करीबी दोस्त और राजनीति में उनके साथ हमेशा रहीं शशिकला का नजरिया जयललिता को समझने के लिए सबसे खूबसूरत होगा। रामू की मानें तो इस फिल्म को ईमानदारी और दिल से बनाया जाएगा।
Jayalalitha ji respected Shasikala ji much more than she respected anybody else proves why I should call my film “Shasikala”
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 15, 2016
Jayalalitha seen through the eyes of Shasikala is much more poetic and honest thought than seeing Jayalalitha only through Jayalalitha
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 15, 2016