अम्मा की जिंदगी पर फिल्म बनाएंगे राम गोपाल वर्मा, पढ़िए क्या होगा फिल्म का नाम

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

राम गोपाल वर्मा

रामू ने अपनी फिल्म के टाइटल की घोषणा के साथ ही कई और भी ट्वीट किए, जिनमें वह जयललिता से साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की। रामू ने यह भी लिखा है कि वह जयललिता और शशिकला दोनों का सम्मान करते हैं, लेकिन शशिकला के प्रति उनका सम्मान थोड़ा ज्यादा है। इन दिनों अमिताभ बच्चन, रॉनित रॉय, मनोज वाजपेई, जैकी श्रॉफ, यामी गौतम और अमित साध के साथ ‘सरकार 3’ के अंतिम शेड्यूल को शूट कर रहे रामू ने ‘सरकार 3’ के रिलीज डेट का ऐलान भी टि्‍वटर हैंडल के जरिए किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए लिखा, ‘मोदी सावधान, अबकी बार अमिताभ सरकार…… आ रही है 17-03-17 को।

इसे भी पढ़िए :  बस में बिना टिकट कबूतर के सफर करने पर, कंडक्टर को जारी हुआ मेमो
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse