नई दिल्ली : एंटरटेनमेंट एप नेटफ्लिक्स ने शाहरूख खान और उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ करार किया है। इस करार के मुताबिक शाहरुख की फिल्में अब नेटफ्लिक्स पर भी देखी जा सकेंगी। कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी कि यह भारत की किसी भी प्रॉडक्शन कंपनी के साथ यह अपनी तरह का पहला करार है।
नेटफ्लिक्स एक मोबाइल ऐप है जो यूजर्स को विडियो ऑन डिमांड की सुविधा मुहैया कराती है। इस करार के बाद नेटफ्लिक्स के भारतीय और ग्लोबल यूजर्स शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी कोई भी पुरानी और नई फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। दोनों कंपनियों के बीच यह करार तीन साल के लिए हुआ है।
नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सारंडॉस ने कहा, ‘ शाहरुख खान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले अभिनेता हैं। भारतीय सिनेमा को वैश्विक पटल पर लाने में उनकी बड़ी भूमिका है। उनका उपनाम ‘किंग खान’ कल्चरल आइकॉन के तौर पर उनकी प्रतिष्ठा और दुनिया में उनकी लोकप्रियता को बयान करता है।’
अगले पेज पर पढ़िए- नेटफ़्लिक्स पर ‘डियर जिंदगी’