गीता फोगट की शादी में शिरकत करेंगे उनके रील लाइफ पिता ‘आमिर खान’

0
दंगल

आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म दंगल जल्दी ही रिलीज होने वाली है। लेकिन खास बात तो ये है कि फिल्म रिलीज के एक महीना पहले ही आमिर खान की बेटी की शादी होने जा रही है। चौंकिए मत दरअसल आमिर खान फिल्म में पहलवान महावीर फोगट का रोल अदा कर रही हैं, और फिल्म में तीन पहलवान बेटियों बबीता, गीता और दिनेश के बाप बने हैं। ये फिल्म रियल पात्रों पर आधारित है। अगले महीने रियल लाइफ की गीता फोगट की शादी में रील लाइफ के पिता यानि कि आमिर खान शिरकत करने पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़िए :  दहेज में नहीं मिली कार तो शादी की रात दूल्हा हुआ फरार, आगे क्या हुआ यहां पढ़े

इस फिल्म में धूम-3 के स्टार गीता और बबीता फोगट के पिता महावीर सिंह फोगट के किरदार में नजर आएंगे। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह हरियाणा मे पितृसत्ता से लड़ते हुए महावीर अपनी बेटियों को वर्ल्ड क्लास चैंपियन बनाते हैं। गीता और पवन कुमार की शादी 20 नवंबर को हरियाणा के चरखी दादरी में होगी।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए - राहुल गांधी का मनोहर पर्रीकर पर हमला कहा 'नफरत कायर का हथियार' है

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फोगट ने कहा कि मैंने बुधवार को आमिर खान से बात की थी। वो निर्देशक नितेश तिवारी के साथ शादी के समारोह में शरीक होंगे। तैयारी बहुत अच्छी चल रही है। संगीत और मेहंदी 19 नवंबर को है।

इसे भी पढ़िए :  भंसाली के सपोर्ट में आए सुशांत सिंह राजपूत, नाम से हटाया सरनेम