रजत जयंती: मुलायम बोले- हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए एक नहीं, मिलकर सांप्रदायिक ताकतों को रोकेंगे बाहर

0
मुलायम

समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर आज रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में हो रहे इस समारोह में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी मंच पर पहुंचे और सभी नेताओं के साथ हाथ ऊपर उठाया। इस मौके पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं हैं। हम महिलाओं, गरीबों और किसानों के लिए हैं। हम सांप्रदायिक ताकतों को बाहर रखने के लिए एक।

इसे भी पढ़िए :  सपा के पोस्टर में अखिलेश यादव को अर्जुन और राहुल गांधी को दिखाया सारथी कृष्ण

मुलायम ने कहा कि ये ठीक है कि सरकार ने अच्छा काम किया है, लेकिन कई काम करने हैं। सपा सुप्रीमो ने आगे कहा देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। हमारी सरकार को तय करना होगा कि ऐसा ना हो। समाजवादी आंदोलन भेदभाव मिटाने के लिए है। हमारा सभी वर्ग ने साथ दिया है।

इसे भी पढ़िए :  दलितों ने आंदोलन वापस लेने के लिए ये कैसी शर्त रख दी