समाजवादी पार्टी के लखनऊ में हो रहे रजत जयंती समारोह में शिवपाल यादव ने सपा पार्टी नेता और अखिलेश समर्थक जावेद अबिदी को भाषण के दौरान दिया धक्का। यह उस समय हुआ जब वह स्टेज पर भाषण दे रहे थे, तभी शिवपाल यादव जावेद के पास पहुंचे और उन्हें भाषण देने से रोकते हुए धक्का देकर वहां से हटा दिया।
सपा के रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेने आए पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौडा ने भी शिवपाल और अखिलेश के हाथ विजयी मुद्रा में उठवाकर लोगों का अभिवादन किया। चाचा शिवपाल ने जनेश्वर मिश्र पार्क के निर्माण के लिए भतीजे की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में साफ किया कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते। मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश ने अच्छा काम किया है। साथ ही कहा, ‘जो सपा का काम नहीं करेगा, उसे पद पर नहीं रहना चाहिए। पद उसी के पास रहना चाहिए जो ईमानदारी से काम करे और जिसके मन में त्याग की भावना है।
गौरतलब है कि हाल ही में सपा के भीतर चाचा भतीजे के बीच घमासान हो चुका है और सार्वजनिक रूप से दोनों के बीच की तल्खियां जनता ने देखी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव को बर्खास्त कर दिया था। शायद यही दर्द शिवपाल ने बयां करने की कोशिश की।
#WATCH Shivpal Singh Yadav shoves SP leader Javed Abidi on stage during the SP Rajat Jayanti program in Lucknow (UP) pic.twitter.com/mZx7ZvHx7L
— ANI UP (@ANINewsUP) November 5, 2016