भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते शुरू हो रही दो दिवसीय जापान यात्रा के दौरान भारत 10 हजार करोड़ रुपए के 1 दर्जन तेज गति वाले US-2i विमान खरीद सकता है। 11-12 नवंबर को पीएम मोदी जापन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान दोनों देश असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक तेज गति वाले US-2i विमान की खरीद की घोषणा इस सम्मेलन का अहम हिस्सा हो सकती है। टर्बो प्रॉप्स नाम की तकनीक से लैस US-2i एयरक्राफ्ट में ऐसी खूबियां हैं कि यह जमीन के साथ-साथ पानी से भी उड़ान भर सकता है। खबरों के मुताबिक भारत की योजना एक दर्जन विमान खरीदने की है।
जिसमें छह विमान नौसेना के लिए और छह तटरक्षक बल के लिए खरीदे जाएंगे। हालांकि अभी इस पर फैसला लिया जाना बाकी है। सोमवार को रक्षा मंत्री मनोहर परिकर की अध्यक्षता में हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई।