दिल्ली, चीन- पाक आर्थिक कॉरिडोर पर पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने भारत को चौंकाने वाला सुझाव दिया है। पाक के इस वरिष्ठ जनरल ने भारत को चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ दुश्मनी छोड़कर अरबों डॉलर की इस परियोजना का मिलकर लाभ उठाना चाहिए।
क्वेटा स्थित दक्षिणी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल आमिर रियाज ने यह बात बलूचिस्तान फ्रंटियर कोर (एफसी) मुख्यालय में एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने उनके हवाले से कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ दुश्मनी छोड़कर ईरान, अफगानिस्तान और दूसरे मध्य एशियाई देशों के साथ 46 अरब डॉलर वाले सीपीईसी में शामिल होना चाहिए और उसका लाभ उठाना चाहिए। इसके बाद रियाज ने कहा, भारत को पाकिस्तान विरोधी गतिविधियां और तोड़फोड़ छोड़कर भविष्य के विकास का फल साझा करना चाहिए।