सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले हामिद अंसारी, ‘पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करना भारत के लिए जरूरी था’

0
हामिद अंसारी पाकिस्तान

 

दिल्ली: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई आवश्यक थी क्योंकि भारत हर समय आतंकवादी हमलों का शिकार नहीं बने रह सकता और ऐसा नहीं है कि वह इस बारे में कुछ नहीं करे।

नाइजीरिया एवं माली की अपनी दो देशों की यात्रा से लौटते समय संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम यह करेंगे तथा अपनी पसंद के समय और तरीके से करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसे कैसे किया जाए, यह सरकार तथा इसका प्रभार देखने वाले पेशेवरों के निर्णय पर छोड़ दिया जाना चाहिए।’’ अंसारी ने कहा कि आप हमेशा आतंकवादी हमलों के शिकार बने नहीं रह सकते और ऐसा नहीं है कि आप इस बारे में कुछ नहीं करें। सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कार्रवाई क्यों जरूरी थी, आतंकी ठिकानों की पहचान की गयी और उनसे निबटा गया।

इसे भी पढ़िए :  NEET एग्जाम में छात्रा की 'ब्रा' उतरवाने वाले 4 टीचर सस्पेंड, CBSE ने प्रिंसिपल को कहा माफी मांगे

उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने जिन दोनों अफ्रीकी देशों का दौरा किया, उन्होंने आतंकवाद से लड़ने में अपनी प्रतिबद्धता जतायी। ‘‘नाइजीरिया एवं माली में बहुत गंभीर आतंकी हमले हुए थे।..’’ उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद को लेकर एक व्यापक समझौते के जरिये कानूनी ढांचे में सुधार किया जाए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में सलमान खान, कहा- वे आतंकवादी नहीं

जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर आर्गेनाइजेशन आफ इस्लामिक स्टेट्स :ओआईसी: के सदस्यों की भूमिका के बारे में उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह एक विचित्र तरह का संगठन है तथा इसे अधिक महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। नाइजीरिया एवं माली, दोनों ही ओआईसी के सदस्य हैं।

अंसारी ने कहा कि माली नेतृत्व ने उन्हें अवगत कराया है कि यह पश्चिम अफ्रीकी देश भारत विरोधी किसी रूख का साथ नहीं देगा।

इसे भी पढ़िए :  2006 हथियार जखीर मामले में लश्करे तैयबा षड्यंत्रकर्ता अबु जंदल सहित 12 दोषी

नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में नेशनल डिफेंस कालेज में अपने संबोधन के दौरान भी अंसारी ने ऐसे समाजों पर बल दिया था जो शांति एवं मानवता के पक्ष में खड़े हो ताकि आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति रोकने, आतंकवादियों के आवागमन बाधित करने तथा आतंकवाद के वित्त पोषण को रोकने के प्रयासों को मजबूती मिल सके।