भारतीय सेना के सामने नहीं टीक सकी चीन की सेना

0
army
भारतीय सेना के सामने नहीं टीक सकी चीन की सेना (फाइल फोटो)

सिक्कम बॉर्डर कि चमोली जिले के बाराहोती में चीन की सेना के जवानों ने फिर से घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना की मौजदूगी से चीनी सेना वापस हो गई। चीनी सेना के जवान करीब 200 मीटर तक भारतीय सीमा में 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक टिके नहीं सके।

इसे भी पढ़िए :  J&K सुरक्षा के लिए धन जारी करना पूरी तरह केन्द्र के अधिकार क्षेत्र में: SC

बताया जा रहा है कि 26 जुलाई को 2 घंटे तक चाइनीज सेना के जवान भारतीय सीमा में घुसे रहे। हालांकि भारतीय सेना के कड़े विरोध के बाद चीन की सेना वापस लौट गई। हालांकि प्रशासन ने किसी तरह की घुसपैठ की ख़बर से इनकार किया है।

इसे भी पढ़िए :  रेलवे ने भी माना, दूषित है स्टेशनों पर पीने वाला पानी

Click here to read more>>
Source: patrika