अब रसोई गैस सब्सिडी सरकार बंद करने की तैयारी में है। इसके बाद अब पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी भी ख़त्म हो जाएगी। सरकार ने मार्च, 2018 तक रसोई गैस सिलेंडरों पर दी जाने वाली सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने की योजना को अमलीजामा पहलाना शुरु कर दिया है। इसी योजना के तहत जून, 2017 से ही सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में चार रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसकी जानकारी खुद पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने लोकसभा में दी है।