बैन हटने के बावजूद पाक में रिलीज नहीं होगा दंगल

0
आमिर खान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली, पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के रिलीज ना होने से वहां के फिल्म उद्योग को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब जब इस महीने दंगल और अगले महीने रईस जैसी फिल्मे आने वाली है तब पाक ने भारतीय फिल्मों के रिलीज पर लगा बैन को हटा दिया है। यह बैन शायद यह सोच कर हटाया पाकिस्तान ने हटाया होगा कि दंगल और रईस जैसी फिल्मों को पाक में रिलीज होने से उसका फिल्म उद्योग मुनाफे में आ जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  महान पार्श्वगायिका मुबारक बेगम का निधन

लेकिन पाक कि यह चाल कामयाब होती दिख नहीं रही है। बैन हटने के बावजूद आज दंगल के निर्माता और यूटीवी के सीईओ सिद्धार्थ राय कपूर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान में दंगल का प्रदर्शन नहीं होगा। हालांकि कारण उन्होंने अभी नहीं बताएं हैं।

इसे भी पढ़िए :  EXCLUSIVE: कोबरापोस्ट और इंडिया न्यूज़ की बड़ी तहकीकात, 'ऑपरेशन MLA', आज रात 8 बजे

आपको हम बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्में रिलीज़ न करने के फैसले के बाद से पिछले दो महीनों के दौरान वहां के सिनेमा मालिकों को करीब 150 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय फिल्मों पर लगा बैन हटाएगा पाकिस्तान, हो सकती है 'दंगल' की स्क्रीनिंग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse