वीडियो में देखिए – राहुल गांधी का मनोहर पर्रीकर पर हमला कहा ‘नफरत कायर का हथियार’ है

0

हाल ही में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने अभिनेता आमिर खान का नाम बोले बिना उनपर निशाना साधा था। जिस पर उन्होने अगले ही दिन यह स्पष्ट भी किया कि वह देश की अशांति के खिलाफ हैं उन्होने किसी विशेष व्यक्ति को निशाना नहीं बनाया। उनके इस बयान पर काँग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि संघ और पर्रिकर सबको सबक सिखाना चाहते हैं यहां आपके लिए भी एक सीख है ‘नफरत कायर का हथियार है और यह कभी जीत हासिल नहीं करता।’देखिए वीडियो –

इसे भी पढ़िए :  इस साल बकरीद के मौके पर नोएडा के बिसाहड़ा गांव में क्यों नहीं हो रही कुर्बानी ? जानिए इस वीडियो में COBRAPOST IN-DEPTH LIVE.