चुम्मे के बदले यूपी बिहार देने वाले शिल्पा, गोविंदा बुरे फंसे, अदालत ने माना फरार, हो सकती है कुर्की

0
शिल्पा

बाॅलीवुड अभिनेता गोविन्दा और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘छोटे सरकार‘ का एक गाना ‘एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे और बदले में यूपी बिहार ले ले‘ इनके लिए आफत बन गया है। दोनों अभिनेताओं के ख़िलाफ़ साल 1997 में एक स्थानीय वकील एमएम तिवारी ने एक मुक़दमा दायर किया था। जिसके बाद शिल्पा शेट्टी और गोविंदा के ख़िलाफ़ झारखंड के पाकुड़ कोर्ट की सख्ती बढ़ती जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  सफाई के मामले में सिक्किम नंबर वन, देखें- किस नंबर पर है आपका राज्य?

पाकुड़ सीजेएम अखिलेश कुमार ने फिल्म स्टार गोविंदा, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, सहित सात लोगो के विरुद्ध कुर्की का आदेश जारी किया है। इनके साथ 7 लोगों को और यह सजा सुनाई गई है। मामले पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए कई बार मुम्बई के पुलिस कमिश्नर को गोविंदा, शिल्पा शेट्टी, गायिका अलका याग्निक, उदित नारायण, फिल्म निर्देशक बिमल कुमार ,आनंद मिलिंद ,रानी मल्लिक को हाजिर होने को कहा था। कोर्ट के आदेश के बावजूद सभी आरोपी कोर्ट में हाज़िर नही हुए। इसे अदालत की अवहेलना मानते हुए सीजेएम अखिलेश कुमार ने मुंबई कमिश्नर को रिमाइंडर भेजकर 18 नवम्बर को हाज़िर कराने का आदेश दिया था। इस मामले में अदालत ने 20 जुलाई 2016 को ही गिरफ्तारी का वारंट जारी कर रखा है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान की 'खानदान' पार्टी में पहुंचीं लुलिया, दोनों ने एक साथ किया टाइम स्पेंड

दरअसल गोविन्द और शिल्पा शेट्टी के अलावा और 7 लोगों पर गाने के जरिए लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप है। कोर्ट के अनुसार इन्हें 30 दिनों के अंदर पाकुड़ कोर्ट में सरेंडर करने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर इनकी सारी प्रॉपर्टी कुर्क कर ली जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान में बीएसएफ ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा, पैसे का लालच देकर मांग रहे थे सेना की जानकारी