बिहार का युवा बना लातिन अमेरिकी फिल्म में स्टार, फरवरी में रिलीज होगी फिल्म

0
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: लोग भले ही बिहार को पिछड़ा राज्य की उपाधि देते रहे। लेकिन वहां के युवाओं ने इस मिथक को तोड़ते हुए देश से लेकर विदेश तक अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। इसी कड़ी में एक और नाम उभर कर सामने आ रहा है। बिहार के मोतिहारी जिले के प्रभाकर शरण आजकल लातिन अमरिकी सिनेमा क्षेत्र के उभरता हुआ सितारा बन चुके हैं। 36 वर्षीय के प्रभाकर का जन्म पटना में हुआ और पढ़ाई हरियाणा में।

इसे भी पढ़िए :  बिम्सटेक ने भी पाक को लगाई लताड़

बीबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रभाकर कहते हैं, “मेरी फ़िल्म का स्पैनिश नाम है ‘इनरेदादोस: ला कन्फ्यूजन’, अंग्रेजी में इसे ‘इनटैंगल द कन्फ्यूजन’ कहेंगे और हिंदी में इसका मतलब है ‘प्यार और घनचक्कर’. हालांकि अभी हिंदी में इसका टाइटल तय नहीं हुआ है।”

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बारिश का कहर अबतक 72 लोगों की हुई मौत

लातिन अमरीकी देश कोस्टारिका में प्रभाकर बॉलीवुड का तड़का लेकर पहली बार आ रहे हैं।

अपनी फिल्म के बारे में प्रभाकर बताते हैं, “इसमें दो युवाओं की कहानी है। जो अपनी गलतियों की वजह से मुश्किल में घिर जाते हैं। फ़िल्म में मेरा नाम लियो है। एक लीड एक्टर के तौर पर मैं उन समस्याओं को सुलझाता हूं।”

इसे भी पढ़िए :  नवंबर में भारत आएंगी ब्रिटिश पीएम थेरेसा  
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse