नई दिल्ली: देश जहां निर्भया के साथ हुई घटना से उबर नहीं पाया है वहीं दिल्ली के पॉश इलाके साऊथ कैम्पस में 20 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया हैं। शिकायत के मुताबिक 14 और 15 दिसम्बर के बीच की रात को युवती एम्स के पास बस का इंतजार कर रही थी तभी एक सफेद रंग की SX4 कार रुकी और लिफ्ट दी और बाद में कार में ही रेप की वारदात को अंजाम दिया।
महिला की शिकायत के मुताबिक वो किसी तरह कार से भागने में कामयाब रही और बाइक पर जा रहे दो पुलिसवालो को आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और आरोपी की तलाश शुरू की, जांच में पता चला कि गाड़ी कोटलामु्बारक पुर इलाके में किसी की है। इसके बाद ड्राइवर के नंबर की कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद कल देर रात आरोपी ड्राईवर को मोती बाग़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
अगले पेज पर पढ़िए- कार पर लगा था गृहमंत्रालय का स्टीकर