इसे आप चाहे तो सलमान खान की दीवानगी कह सकते हैं या फिर बीवी के लिए पागलपन.. खबर है कि अपनी पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए एक पति महोदय ने पूरा सिनेमा हॉल ही बुक करा लिया..ये खबर हिमांचल प्रदेश के हमीरपुर सिटी की है , जहां शंकर मुसाफ़िर नाम के एक व्यक्ति ने सुल्तान रिलीज होने से ठीक एक दिन पहले अपनी पत्नी गीतांजली के लिए गुरूकुल मॉल में पूरा शो ही बुक करार लिया .. बताया जा रहा है कि मुसाफ़िर की पत्नी गीतांजली, सलमान की बहुत बड़ी फ़ैन हैं
एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक मॉल के एमडी अमित ठाकुर ने बताया कि जब मुसाफ़िर ने 120 सीटें बुक कराई तो उन्हे लगा कि वो 120 लोगों के साथ फ़िल्म देखने आ रहे हैं, लेकिन वे यह देखकर हैरान रह गए जब वो केवल अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचे . गौरतलब है कि मुसाफ़िर और गीतांजली की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी.