कपिल के बार-बार शूटिंग कैंसिल करने की बहन ने बतार्इ ये वजह…

0
कपिल

द कपिल शर्मा शो को लेकर आए दिन कई तरह के विवाद सामने आ रहे है। पिछले एक महीने से कपिल शर्मा की तबीयत खराब चल रही है। अक्सर वो सेट पर बेहोश हो जा रहे हैं।

बुधवार को ‘मुबारकां’ की स्टार कास्ट अनिल कपूल, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और आथिया शेट्टी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थी। लेकिन कपिल के बेहोश होने के कारण शूट कैंसल हो गया था। कपिल को कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया।

इसे भी पढ़िए :  महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ बाहुबली-2 का दूसरा मोशन पोस्टर

कुछ ऐसा ही शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ हुआ था। वो भी अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे। लेकिन उस दिन भी कपिल की तबीयत खराब हो गई थी और शाहरुख और अनुष्का को बिना शूटिंग किए ही लौटना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  सलमान के शेरा ने फिर की मारपीट, FIR हुई दर्ज

कपिल की बहन पूजा देवगन ने DainikBhaskar.com से बातचीत में बताया- इन दिनों भाई की हेल्थ सही नहीं चल रही है। वो अनप्रोफेशनल नहीं हैं। वो अपने काम का पूरा सम्मान कते हैं और शूट कैंसल करने पर कभी कोई सफाई भी नहीं देंगे।

इसे भी पढ़िए :  जानिये अब क्या करेंगे 'डॉक्टर गुलाटी' के नाम से मशहूर सुनील ग्रोवर

पूजा ने यह भी बताया कि कपिल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपने परिवार से इस बारे में नहीं बताया है। पूजा कुछ समय पहले ही कपिल से मिलने आई थीं।

Source: Aaj Tak