नई दिल्ली: अगर उसने खुदकुशी नहीं की होती तो कुछ सालों बाद उसका नाम यहीं होता – ‘डॉक्टर स्वाति पांडेय’ । मेडिकल की छात्रा थी स्वाति, लेकिन रैंगिंग से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली।चेन्नई स्थित श्री जयेंद्र सरस्वती आयुर्वेद कॉलेज एंड हास्पिटल के छात्रवास में रहने वाली मेडिकल की छात्र ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर खुदकशी कर ली। एक महीना पहले ही उसने बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) कोर्स में दाखिला लिया था। छात्र के पिता ने कॉलेज प्रशासन पर रैगिंग से परेशान होकर खुदकशी करने का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने चेन्नई के पुलिस कमिश्नर से बात कर मेल के जरिये उन्हें शिकायत भी कर दी है। चेन्नई में ही छात्र के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। शनिवार को उसके शव को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला अंतर्गत कुंडा तहसील पैतृक गांव ले जाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या है पूरा मामला
इसे भी पढ़िए-जयपुर में लहराया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ़्तार, नाम सुनकर हैरान हो जाएंगे
































































