उरी :कश्मीर में आर्मी हेडक्वॉर्टर पर आतंकी हमला हुआ है। रविवार तड़के जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास उरी में सेना मुख्यालय पर फिदाइन हमला हुआ है। यहां से लगातार फायरिंग और धमाकों की आवाज आ रही है। सूत्रों के मुताबिक इस सैन्य मुख्यालय में तीन आतंकी घुसे हैं। पुलिस का कहना है कि यह आत्मघाती हमला है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने सैन्य मुख्यालय में घुसते ही धमाके किए। अभी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है।
@PTI_News @RashtrapatiBhvn @PMOIndia @INCIndia @cpimspeak @BJP4India No arrests and jails … kill the terrorists on the spot ruthlessly.
— ranga rao malisetty (@rangarao1967) September 18, 2016
आधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर-मुजफ्फराबाद हाइवे पर स्थित इस महत्वपूर्ण मिलिटरी बेस को तीन आतंकियों ने निशाना बनाया है। ये सारे संदिग्ध आत्मघाती हमलावर हैं। उत्तरी कश्मीर का बारमुला जिला आतंकियों के लिहाज के काफी संवेदनशील है। इस हमले को लेकर सेना का ऑपरेशन जारी है। विस्तृत खबर थोड़ी देर में