गुजरात के उना में दलितों की पिटाई के मामले पर सियासत तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात जाएंगे। उना शहर में कुछ दलित युवकों की सरेआम पिटाई पर मचे बवाल के मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिलेंगे।
आपको बता दें कि कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उना जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया था। दलित युवकों की पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पूरे देश में दलित उत्पीड़न को लेकर बहस तेज हो गई है। पीड़ितों का कहना है कि वो मरी हुई गाय की चमड़ी उतार रहे थे और उन्होंने गाय को नहीं मारा था।
आपको बता दें कि सबसे पहले केजरीवाल राजकोट के अस्पताल में पीड़ितों से मिलेंगे। केजरीवाल जूनागढ़ के अस्पताल जाकर भी पीड़ितों का हाल-चाल लेंगे। इसके बाद वह उना में पीड़त परिवारों से मिलेंगे। केजरीवाल अमरेली भी जाएंगे, जहां भीड़ के पथराव में मारे गए पुलिस कॉन्स्टेबल के परिवार से मिलेंगे।
गौरतलब है कि अगल साल गुजरात में चुनाव में, ऐसे में सभी पार्टियां वोट बैंक को भुनाने की कोशिश में लगी हैं। क्या अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा भी इसी क़ड़ी का हिस्सा तो नहीं।