पापा बने अदनान सामी, ये रखा है बेटी का नाम

0
अदनान सामी

सिंगर अदनान सामी आजकल काफी खुश हैं और इसकी वजह है कि उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। इस खुशी की खबर को उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से फैंस के साथ शेयर किया।

 

आपको बता दें कि अदनाान सामी ने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया। उन्होनें लिखा, ‘मैं और मेरी पत्नि रोया हम दोनों ही बहुत खुश हैं क्योंकि हमारे बीच अब एक नन्ही परी आई है। क्योंकि हम दोनों को एक ही बेटी का चाहते थी और इसी बात की दुआ कर रहे थे। जिसका हमने नाम मदीना सामी खान रख दिया हैं।’

बेटी के आने से तो अदनान सामी खुश हैं ही, इसके अलावा उनके यहां एक और जश्न होगा। दरअसल, अदनान सामी को हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट की ओर से म्यूजिक की दुनिया में अचीवमेंट पाने के लिए एशियन अवॉर्ड मिला है। और इसके लिए वह अपनी बेटी को लकी चार्म मानते हैं।

इसे भी पढ़िए :  प्रत्यूषा की मौत के बाद भी नहीं सुधरा बॉयफ्रेंड राहुल, एक्ट्रेस से छेड़छाड़ मामले में FIR दर्ज

 

हाल ही में अदनान सामी ने कहा था कि उनकी पत्नी रोया उनके पीछे ढ़ाल बनकर खड़ी रहती हैं। मेरी दुनिया मेरी फैमिली हमेशा मेरे साथ रहती है। अदनान सामी नेे ये भी कहा कि मेरे बच्चे हो तो बिल्कुल देसी हो। अदनान सामी पाकिस्तान के रहने वाले हैं हाल ही में उन्होनें पाकिस्तान छोड़कर भारत में रहने लगे। अब वो भारतवासी बन गए। इसलिए वो चाहते है कि उनके बच्चे देसी और हमेशा के लिए भारत की मिट्टी में पले-बढ़ें।

इसे भी पढ़िए :  हिन्दी दिवस की बधाई देने में ये गलती कर गईं स्मृति ईरानी, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे की खिंचाई