अनुराग कश्‍यप ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, भक्तों के बॉस को करूंगा ट्रोल

0
अनुराग कश्‍यप

ट्विटर पर ट्रोल किए जाने के बाद ऐक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्‍यप ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। अनुराग ने ट्वीट कर लिखा, पूरी की पूरी ट्रोल आर्मी बाहर आ गई है। नरेंद्र मोदी सर आप दिलचस्प लोगों को फॉलो करते हो। भारत को इसपर गर्व है। क्या आपने ट्रोल करने वालों को प्राइवेट क्लास दिया है?

इसके बाद अनुराग ने एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा, सच में आज खाने की टेबल पर बैठकर मोदी को वोट देने वाले सोच रखे होंगे कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती कर दी।

अनुराग यहीं नहीं रूके उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, मैंने नए साल पर प्रण लिया है कि भक्त मुझे जितना ट्रोल करेंगे उतना ही मैं उनके बॉस को ट्रोल करूंगा। चलो ट्रोल-ट्रोल खेलते हैं।

दरअसल इस सब की शुरुआत तब हुई जब @bhak_sala नाम के एकाउंट से अनुराग के बारे में ट्वीट किया गया। इस अकाउंट से लिखा गया कि दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम के लिए अनुराग कश्यप, आमिर खान जैसे लोगों को समर्थन करना चाहिए। जिसके बाद अनुराग को लेकर कई दूसरे लोगों ने भी ट्वीट करने शुरू कर दिए थे। और ट्वीटर पर @bhak_sala को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  टॉपलेस हुई ईशा गुप्ता