सपा के साथ महागठबंधन को लेकर कांग्रेस में हंगामा मच गया है। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जैसे ही यूपी के प्रभारी महासाचिव गुलाम नबी आजाद ने दोनों पार्टियों के गठजोड़ की बात बताई, तभी बाहर लॉन में जमा गठजोड़ के समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए।
सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हताशा है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 24 से 36 घंटों में गठबंधन का ऐलान हो जाएगा, इससे कांग्रेस दफ्तर में इकट्ठा हुए तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता यह सुन कर नाराज हो गए। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी भस्मासुर है और जो भी समाजवादी पार्टी के साथ आया वह खत्म हो गया।
उनका आरोप है कि सपा गुंडों की पार्टी है और उसने इतने साल यूपी में गुंडागर्दी की, अब कांग्रेस जब उसके साथ आएगी तो इससे कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान होगा। यही नहीं 2019 का चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा। कार्यकर्ताओं का मानना है कि 27 साल यूपी बेहाल का नारा देने के बाद गठबंधन करने का मतलब है कि 127 साल तक यूपी में कांग्रेस नहीं आएगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश