मरीजों को जबरदस्ती एंटीबायोटिक्स देने वाले डॉक्टरों की अब खैर नहीं, सरकार ने उठाया ये ठोस कदम

0
एंटीबायोटिक्स
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और दुनिया के कई देश एंटीबायोटिक्स के गलत और गैर जरूरी इस्तेमाल से परेशान हैं। इस पर रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने सरकारी अस्पतालों में दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन का ऑडिट कराने की योजना तैयार की है।

नड्डा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने एंटीबायोटिक्स के गलत और गैर जरूरी इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिए कई तरह की पहल की है। 22 फरवरी को कृषि, पशु-पालन विभाग, वन और पर्यावरण मंत्रालय के अलावा दवा उद्योग के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभियान चलाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एंटीबायोटिक्स पर रोकथाम और इसके कम होते प्रभाव को दूर करने के लिए कई मंत्रालयों को मिलकर काम करना होगा।

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सरकार ने लगाया 2,500 करोड़ का जुर्माना

इसे लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम चलाने की भी तैयारी की जा रही है। मंत्रालय के सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर किस तरह की और कितनी एंटीबायोटिक्स लिखते हैं इसका भी ऑडिट किया जाएगा। फिलहाल यह व्यवस्था सरकारी अस्पतालों तक ही सीमित होगी। लेकिन आने वाले वक्त में इसे प्राइवेट डॉक्टर्स पर भी अप्लाई किया जा सकता है, ऐसे में उन डॉक्टरों पर गाज गिरनी तय है जो मरीजों को गाहे-बगाहे एंटीबायोटिक्स के दलदल में धकेल रहे हैं, वो भी अपने मुनाफे के लिए।

इसे भी पढ़िए :  कोहिनूर को भारत वापस लाने की कोशिशें तेज

जाहिर है कि प्राइवेट डॉक्टरों को दवाई बनाने वाली कंपनियां उनके ब्रांड की दवा लिखने पर मोटा कमीशन देती हैं। ऐसे में कुछ डॉक्टर भी अपनी कमाई के लिए मरीजों को जबरदस्ती एंटीबायोटिक्स लिख देते हैं। भोलेभाले मरीज इन दवाओं को खाते हैं और अंजाने में अपने शरीर को खोखला कर लेते हैं। पर अब इस धीमे ज़हर के जबरन इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए सरकार ने मिशन शुरू कर दिया है। सबसे पहले इसकी शुरूआत देश के सरकारी अस्पतालों से हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  देश में सभी धर्म के नागरिकों के लिए होगा समान कानून!

अगले स्लाइड में पढ़ें – क्यों और कितनी खतरनाक हैं एंटीबायोटिक्स

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse