आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज (शुक्रवार) दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा भी उठाया।
पीटीआई के मुताबिक, नायडू ने प्रधानमंत्री से कहा है कि राज्य के विभाजन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें राज्य को विशेष दर्जा देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि तेदेपा और भाजपा ने भी चुनाव के दौरान यह वादा किया था जिसे अब उन्हें पूरा करना चाहिए।
बताया जा रहा है कि नायडू ने ये भी कहा है कि चूंकि विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन बिल का समर्थन किया था ऐसे में उनके द्वारा राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने का विरोध करने की संभावना कम है। गुरुवार को दिल्ली आने के बाद से नायडू ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, वित्त मंत्री अरूण जेटली और मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर चुके हैं।
गौरतलब है कि मोदी मंत्रिमंडल में राजग के सहयोगी तेदेपा के दो मंत्री हैं। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी हैं जो राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग कर रही है और तेदेपा पर इस बाबत दबाव बना रही हैं।