नई दिल्ली: यूपी के चुनाव में मायावती ने इस बार दलित-मुस्लिम गठजोड़ को जीत का फॉर्मूला बनाया है, यही वजह है कि मायावती खुलेआम मुसलमानों से सिर्फ उन्हीं की पार्टी को वोट डालने की अपील कर रही हैं, लेकिन अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है।
बीजेपी के बड़े नेता और मोदी सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैयानायडू ने चुनाव आयोग से मायावती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वेंकैया नायडू कह रहे हैं कि अगर जरुरत हुई तो बीजेपी चुनाव आयोग से शिकायत भी करेगी। चुनाव का नतीजा क्या होता है ये 11 मार्च को पता चलेगा, लेकिन पहले दो चरण के चुनाव ने मायावती के विरोधियो की बेचैनी जरूर बढ़ा दी है।
मायावती के विरोधियों की इस चिंता के पीछे मायावती का वो फॉर्मूला है जो वो इस बार आजमा रही हैं। यूपी में करीब 21 फीसद दलित वोटर और बीस फीसद के करीब मुस्लिम वोटर हैं। मायावती अब दलित और मुस्लिम वोटर के गठजोड़ से ही चुनाव जीतना चाहती हैं, अगर मायावती का ये फॉर्मूला चल गया तो सत्ता में वापसी का उनका सपना सच भी हो सकता है।