नोटबंदी के बाद पहली बार आज पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। वाराणसी में पीएम मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की आधारशिला रखी। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीएचयू में कैंसर हॉस्पिटल बनेगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्य कभी रुकेगा नहीं। इस कैंसर सेंटर से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार और झारखंड के लोगों को भी फायदा होगा। गरीबो को सस्ती दवाएं मिलें इसके लिए काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कला समाज की बेहतरी के लिए जरूरी है और भारत की दुनिया में कला के क्षेत्र में एक अलग स्थान रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने बीएचयू में शिक्षा और बीएचयू अस्पताल में इलाज की सुविधाओं के लिए तमाम कदम उठाए हैं।
नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए पीएम ने राहुल गांधी के आरोपों पर भी पलटवार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी बोलने लगे हैं तो लोग भी हैरान है। आरोपों पर पीएम ने कहा कि पता नहीं चल रहा है कि राहुल गांधी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं या मेरा। राहुल ने जब से बोलना सीखा है मेरी ख़ुशी का कोई पार नहीं। 2009 में कुछ पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेज में क्या है? अब सबको पता है, न बोलते तो भूकंप आ जाता लेकिन बोलकर साबित हो गया कि भूकंप की कोई सम्भावना नहीं। वो कह रहे है कि देश में 60% लोग अनपढ़ हो वहां मोदी ऑनलाइन की बात कर रहा है, तो मैंने क्या कोई जादू टोना किया? किसी का काला धन खुल रहा है तो किसी का काला मन खुल रहा है ।
नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में बहुत बड़ा सफाई अभियान चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेता काले धन वालों के साथ है लेकिन सरकार अपना काम जारी रखेगी। ये जनता के कल्याण का पर्व है।