केबिन क्रू चीफ के कपड़ों पर नहीं थी प्रेस, जूते भी थे गंदे, कमांडर ने निकाल दिया फ्लाइट से बाहर

0
फ्लाइट

मुंबई से यूनाइटेड स्टेट्स यानी यूएस जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट के कमांडर ने केबिन क्रू चीफ को अंतिम समय में फ्लाइट से सिर्फ इसलिए उतार दिया क्योंकि कमांडर की नजरों में क्रू चीफ ने ढंग के कपड़े नहीं पहने थे। यह घटना शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर हुई। बताया जा रहा है कि सीनियर फ्लाइट एटेंडेंट शनिवार सुबह 2.45 पर ड्यूटी के लिए पहुंची। उसे मुंबई से नेवार्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 191 के साथ जाना था।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए -कैसे धर्म के नाम पर आतंकी कश्मीर के युवाओं को कर रहे हैं गुमराह

एक अधिकारी ने बताया, ‘नियमों के मुताबिक केबिन क्रू इंचार्ज ने एयरपोर्ट पर फ्लाइट के कमांडर को सभी केबिन क्रू मेंबर्स की जानकारी दी। तभी कमांडर ने देखा कि केबिन क्रू इंचार्ज ने ढंग के कपड़े नहीं पहने थे। उसके कुर्ते और ट्राउजर में सिलवटें थीं और उसका जूता भी साफ नहीं था। कमांडर ने तुरंत उससे कहा कि मुझे माफ कर दीजिए लेकिन मैं इस स्थिति में आपको फ्लाइट पर नहीं ले जा सकता। इसके बाद उस केबिन क्रू चीफ का रिपेल्समेंट ढूंढा गया और फ्लाइट उसे लिए बिना ही मुंबई से निकल गई।’

इसे भी पढ़िए :  पत्थरों की ढ़ाल से बचने को सेना का नया प्लान, आर्मी चीफ बोले अब सेना में होगी महिला जवानों की भर्ती

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, किसी भी कर्मचारी की अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जा सकती। हर एयरलाइंस के अपने कुछ नियम होते हैं।

केबिन क्रू इंचार्ज होने के नाते उसे फ्लाइट के फर्स्ट क्लास पैसेंजर्स को अटेंड करना था। आमतौर पर यह केबिन क्रू इंचार्ज की जिम्मेदारी होती है कि वह सुनिश्चित करे कि केबिन के सभी क्रू मेंबर्स ने ढंग से यूनिफॉर्म पहना है और एयरलाइन के स्टैंडर्ड के हिसाब से खुद को तैयार किया है। लेकिन यहां चूंकि केबिन क्रू इंचार्ज के ही कपड़े सही नहीं थे इसलिए कमांडर ने सख्त कार्रवाई की। सूत्र बताते हैं कि वह केबिन क्रू इंचार्ज पिछले 20 सालों से एयरलाइन के साथ जुड़ी हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को जमकर लगाई फटकार, कहा मैं 2019 में देखूंगा