क्रिकेट जगत के दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आज एक दूसरे के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में अपने अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। ऐजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में मौजूदा विजेता भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहेगा। हालांकि भारतीय टीम को मैदान से बाहर बोर्ड और ड्रेसिंग रूम को पनपे ताजा विवादों से उबरना भी होगा। अभ्यास मैच में न्यू जीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर पता चलता है कि भारतीय टीम इस समय खेल के हर क्षेत्र में पूरी ताकत रखती है।
इस मैच में दोनों टीमें हर हाल में जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेंगी। क्रिकेट पंडितों की मानें तो मैच में भारत का पलड़ा भारी है।