रियो ओलंपिक: बैडमिंटन में पदक की उम्मीद बाकी, पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में

0

 

दिल्ली

रियो ओलंपिक में बैंडमिंटन में आज भारत के लिए खुशियों भरा दिन रहा। पहले श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई अब महिला में पीवी सिंधु ने। राउंड ऑफ 16 में खेले गए एक अहम मुकाबले में सिंधू ने 8वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जू-यिंग को एक तरफा मुकाबले में हरा दी। अब क्वार्टर फाइनल में सिंधू का मुकाबला पूर्व नंबर एक और दूसरी वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी चीन की वांग यिहान से होगा। 
भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के बाहर होने से महिला बैंडमिंटन में पदक की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी लेकिन देश की नंबर दो बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू रियो ओलंपिक में अपना जलवा दिखा रही हैं। चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जू-यिंग के खिलाफ सिंधू ने जबरदस्त खेल दिखाया और पहला गेम आसानी से जीत लिया। सिंधू ने पहला गेम 19 मिनट में 21-13 से जीता। पहला गेम जीतने के बाद सिंधु के हौसले बुलंद थे। उन्होंने दूसरे गेम में जबरदस्त खेल दिखाया और चीनी ताइपे खिलाड़ी की एक ना चलने दी। उन्होंने दूसरा गेम 21-14 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। अब क्वार्टर फाइनल में सिंधू का मुकाबला पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी चीन की वांग यिहान से होगा। बैडमिंटन में मेडल हासिल करने के लिए सिंधू को हर हाल में चीनी खिलाड़ी से पार पाना होगा। रियो में वांग यिहान को दूसरी जबकी सिंधू 10 वरीयता प्राप्त है। ये मुकाबला भारतीय शटर के लिए किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेटरों से भी आगे पीवी सिंधू, 3 साल के लिए 50 करोड़ का करार