भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा। हालांकि, 50 और 20 रुपए के पुराने नोट भी चलते रहेंगे। दोनों नोटों में आरबीआई कुछ बदलाव करने जा रहा है। 20 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर ‘L’ लिखा होगा। वहीं 50 रुपए के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा। इन नए नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
बता दें, इससे पहले आरबीआई ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। ये नोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद जारी किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने का ऐलान आठ नवंबर को किया था। इसके बाद 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे। 500 रुपए के भी पुराने नोट बंद कर दिए गए और नए नोट जारी किए गए। बाद में आरबीआई ने ऐलान किया था कि 1000 रुपए के नए नोट भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।