क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन का रिकॉर्ड यहां है बहुत खराब

0
संसद

जहां संसद में एक तरफ नोटबंदी को लेकर घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ देश के वहीं मनोनीत सांसद लगातार अनुपसस्थित दिख रहे हैं। फिर वो चाहे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हो या फिर सदाबहार हीरोइन रेखा हो। ज्यादातर मनोनीत संसदों के नाम के अटेंडेंस रजिस्टर से गायब हैं।

साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान देने वाली हस्तियों को संसद का मनोनीत सदस्य बनाया जाता है लेकिन उनमें से कुछ ही यहां होने वाली चर्चाओं और बहस में हिस्सा लेते हैं। इस बार लोकसभा से भी कई हस्तियां नदारद थी।

इसे भी पढ़िए :  आज से संसद का मानसून सत्र शुरु, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

संसद की वेबसाइट पर मौजूद अटेन्डेंस रिकॉर्ड के मुताबिक सचिन तेंदुलकर, रेखा, एक्टर चिरंजीवी और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह की उपस्थिति का रिकॉर्ड सबसे खराब रहा।

मानसून सत्र के दौरान 20 बैठकों में से तेंदुलकर सिर्फ 3 सभाओं में ही शामिल हुए और मौजूदा शीतकालीन सत्र की 13 बैठकों में सिर्फ एक बार पहुंचे। मानसून सत्र की 20 बैठकों में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और बॉलीवुड दीवा रेखा ने भी सिर्फ एक-एक बार ही हिस्सा लिया। मौजूदा शीतकालीन सत्र को लेकर उनकी अटेन्डेंस उपलब्ध नहीं है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का अटेन्डेंस रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा नहीं है। पिछले मानसून सत्र में रेखा की उपस्थिति सिर्फ 36 फीसदी थी।
दूसरी तरफ कुछ हस्तियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने संसद के सत्र को गंभीरता से लिया है। व्यवसायी अनु आगा, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम और एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने इस मामले में बाजी मारी है। संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र की 13 बैठकों में से अनु आगा 10 में उपस्थित रहीं तो मैरी कॉम और रूपा गांगुली ने एक भी सेशन नहीं छोड़ा।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये आज के अखबारों की बड़ी और एक्सक्लूसिव खबरें

एक बीजेपी नेता के अनुसार आम लोगों में अपनी पहुंच का फाइदा उठाकर हस्तियां किसी भी मुद्दे को दमदार तरीके से उठा सकती हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा हो नहीं रहा है। बीजेपी नेता ने कहा, “सितारे एक मजबूत सामाजिक विचार बना सके हैं और लोगों तक अपनी बड़ी पहुंच के दम पर किसी भी मुद्दे पर बाकी सांसदों के मुकाबले ज्यादा जोर दे सकते हैं। दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है। क्या आपने सदन में किसी भी हस्ती की तरफ से नोटबंदी का मुद्दा उठता देखा है?”

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी को शादी का कार्ड देने संसद भवन पहुंचे युवराज सिंह