बुरहान के पिता बोले- भगत सिंह को भी आतंकवादी कहते थे

0
भगत सिंह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse
bhagat
फोटो साभार

कश्‍मीर घाटी में सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के पिता ने बताया कि बचपन में बुरहान वानी भारतीय सेना में भर्ती होना चाहता था। भारतीय सेना ने 8 अगस्‍त, 2016 को बुरहान और उसके साथियों को एक एनकाउंटर में मारा था। जिसके बाद घाटी में हिंसा फैल गई थी। बुरहान के पिता ने अपने बेटे की तुलना भगत सिंह से करते हुए उन्हें भी आतंकवादी बताया।
बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी एक सरकारी स्‍कूल के प्रिंसिपल है जिन्होंनें कहा कि उरी, पठानकोट और पंपोर हमले में पाकिस्‍तान का हाथ नही है। उन्‍होंने कहा कि वह एक शिक्षक के तौर पर बच्‍चों को कश्‍मीर प्रशासनिक सेवाओं और आईएएस जैसे ‘अच्‍छे कॅरियर’ के बारे में समझाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी की दो टूक, कहा- सिंधु नदी का एक बूंद पानी भी पाक को नहीं दूंगा

एक अग्रेंजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में मुजफ्फर वानी ने कहा कि भारत-पाकिस्‍तान के बीच शांति सिर्फ बातचीत से ही हो सकती है। सभी हिंदुस्‍तानी और सभी पाकिस्‍तानी हमारे भाई हैं। उरी हमले में पाकिस्‍तान के रोल को सिरे से खारिज करते हुए उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ऐसा कैसे कर सकता है। आतंकवादी बनने के लिए कश्‍मीर में घुसने वाला हर शख्‍स कश्‍मीरी है। यहां तक कि अगर हिंदुस्‍तान कोई मुसलमान भी हमला करता है तो वह कश्‍मीरी आतंकियों द्वारा किया गया हमला होगा।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: आर्मी लेफ्टिनेंट का गोलियों से छलनी शव मिला, अपहरण के बाद हुई हत्या

कश्‍मीर समस्‍या को सुलझाना बहुत जरूरी है। अन्‍यथा ऐसे हमले होते रहेंगे। लेकिन हम नहीं जानते कि ये आतंकवादी कहां से आ रहे हैं क्‍योंकि सीमा को भारतीय सुरक्षा बलों ने सील कर रखा है। भारतीय सेना क्‍या कर रही है, आतंकवादी बॉर्डर से पंपोर कैसे पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  ‘मन की बात’ कार्यक्रम से आकाशवाणी की हुई छप्परफाड़ कमाई

अागे कि स्लाइड में पढिए किस तरह से मुजफ्फर वानी ने की नवाज शरीफ की तारीफज-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse