UN में सुषमा ने दिया शरीफ़ को करारा जवाब, कहा ‘जिनके अपने घर शीशे के हो वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते’

0
सुषमा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

UN में बोलते हुए सुषमा स्वराज ने नवाज शरीफ़ को करारा जवाब दिया। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर स्वराज ने कहा कि कुछ देश आतंक ही बेचते हैं और आतंक ही खरीदते हैं। बुरहान वानी के मुद्दे पर स्वराज ने पाकिस्तान से सीधे शब्दों में कहा कि जिनके अपने घर शीशे के हों वो दूसरों पर पत्थर नहीं उछालते।

इसे भी पढ़िए :  11 साल की बच्ची द्वारा टीचर को दी गई सलाह हुई वायरल, पढ़िए क्या कहा था

भारत का पक्ष रखते हुए स्वराज ने कहा कि भारत ने बार बार पाकिस्तान की तरफ़ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन बदले में धोखा मिला। मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में नवाज को बुलाया, उनकी बेटी की शादी में शिरकत करने गए लेकिन उसके बाद भी धोखा ही मिला।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा स्वराज अस्पताल से भी कर रही हैं मुश्किल में फंसे लोगों की मदद

स्वराज ने आगे कहा कि पाकिस्तान ख्वाब देखना छोड़ दे- कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा।
अगले पेज पर पढ़िए- UN में दिए सुषमा के भाषणा का विवरण

इसे भी पढ़िए :  भारत आई पाकिस्तानी दुल्हन को सुषमा ने दिया शादी का यह खास तोहफा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse