जर्मनी आतंकी हमला: 9 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

0

जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी में कम से कम 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। एएफपी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संदिग्ध आतंकी हमले में तीन बंदूकधारियों के शामिल होने का शक है।
पुलिस ने चेतावनी दी कि इस दक्षिणी जर्मन शहर में हुई गोलीबारी ‘आतंकी हमला’ हो सकती है, जहां पुलिस सड़कों पर हमलावरों की तलाश में जुटी है और भयभीत लोगों के मॉल से भागते देखा जा सकता है। म्यूनिख पुलिस के प्रवक्ता ने एएफपी से कहा, ‘हमें आतंकवाद की आशंका है।’
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘मेकडॉन्ल्ड रेस्त्रां पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम 4 बजे गोलीबारी शुरू हुई और इसके बाद हमलावर पास की सड़क पर गोली दागते हुए OEZ शॉपिंग सेंटर में घुस गए।’

इसे भी पढ़िए :  फ़्रांस में हमले का जश्न मना रहा है ISIS

पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई छह लोगों के मारे जाने की खबर के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि तो नहीं की, बस इतना कहा कि ‘वहां कई लोग हताहत हुए हैं।’
एएफपी ने द बिल्ड अखबार के हवाले से बताया कि ओलिंपिक स्टेडियम के पास स्थित मॉल के अंदर हमलावरों ने कई लोगों पर गोलियां चलाईं और इसके बाद वे पास के एक मेट्रो स्टेशन की तरफ भाग गए।

अधिकारियों ने बताया कि म्यूनिख के मुख्य ट्रेन स्टेशन को खाली करा लिया गया है और शहर में बस एवं मेट्रो यातायात को रोक दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद के जहरीले बोल, अखनूर हमले को बताया सर्जिकल स्ट्राइक बदला

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने उस शॉपिंग सेंटर को खाली कराकर आस-पास के इलाके को घेर लिया है। मॉल के बाहर की सड़कों पर आपातकालीन वाहनों को देखा जा सकता है।
यह शॉपिंग सेंटर म्यूनिख ओलिंपिक स्टेडियम के पास ही स्थित है, जहां 1972 के ओलिंपिक खेलों के दौरान फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह ‘ब्लैक सेप्टेंबर’ ने 11 इस्राइली एथलीटों को बंधक बनाकर मार डाला था।

जर्मनी में एक हफ्ते के अंदर हुआ यह दूसरा हमला है। इससे पहले अफगानिस्तान का 17 वर्षीय एक शरणार्थी ने ट्रेन में यात्रियों पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हमले के बाद किशोर ने भागने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उसे मार गिराया। छानबीन में पाया गया कि लड़का आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रभावित था। हालांकि जर्मनी के आंतरिक मामलों के मंत्री थॉमस डी मेजियेर ने इसे अकेले हमलावर का काम बताया था।

इसे भी पढ़िए :  म्यांमार में बोले मोदी, दोनों देशों की सीमा ही नहीं, भावनाएं भी एक दूसरे से जुड़ी हुई है

म्यूनिख पुलिस ने ट्विटर पर लोगों से उस इलाके में न जाने की अपील करते हुए बताया कि मॉल में पुलिस अभियान जारी है और अब तक कोई भी हमलावर पकड़ा नहीं गया है। म्यूनिख पुलिस ने ट्वीट किया, ‘सावधान… OEZ के पास के इलाके में जाने से बचें। अपने घर में ही रहें। सड़क से हट जाएं।’