दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में ISIS वाले स्लोगन लिखे देखे गए हैं। पुलिस को शनिवार को यूनिवर्सिटी के छात्र संघ से मिली शिकायत में यह बात सामने आई है। शिकायत के अनुसार कैंपस की दीवारों पर ISIS समर्थित नारे लिखे देखे गए हैं। डीयू के छात्र संघ सचिव अंकित सिंह सांगवान ने इस बात की शिकायत पुलिस से की। अंकित इसके अलावा बीजेपी की यूथ विंग एबीवीपी के सदस्य भी हैं।
अंकित ने दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उसे स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स के छात्रों ने इसकी जानकारी दी थी। अंकित के मुताबिक जब वह वहां पर पहुंचा तो उसने पोस्टरों पर ‘I am SYN ISIS’ लिखा हुआ देखा। अंकित का दावा है कि ‘I am SYN ISIS’ का मतलब है कि हम ISIS संगठन का समर्थन करते हैं। वहीं अंकित ने शिकायत में यह भी कहा गया है कि सोशल वर्क डिपार्टमेंट कैंपस में भी उसने कुछ पोस्टर देखें हैं जिनमें “जस्टिस फॉर नक्सल्स”, “AFSPA” और “आजादी” के स्लोगन से लिखा हुआ था। हालांकि अंकित ने यह भी शिकायत में कहा है कि यह नारे दूसरी भाषा में लिखे हुए थे जिनका अर्थ वह समझ नहीं पाए।
ISIS SLOGANS PRINTED ON WALL IN DU. I strongly condem n demand strong action after identifying such Morons.@shriniwas_hr @ABVPVoice pic.twitter.com/bIgsUf8H0n
— Amit Tanwar Abvp (@amittanwarabvp) May 28, 2017
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित आईएस समर्थित नारो को लेकर एबीवीपी के सदस्यों ने कहा है कि अगर इस मामले की सही से जांच नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे। वहीं हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक अंकित का दावा है कि कैंपस में मौजूद सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से यह पता लगाने में मुश्किल नहीं होगी कि यह हरकत किसने की है। साथ ही अंकित ने यह भी कहा है कि इस मामले को लेकर वह कॉलेज प्रशासन से भी बात करेंगे। वहीं अंकित ने शिकायत में यह भी कहा है कि इस मामले में न सिर्फ कड़ा ऐक्शन लिया जाए बल्कि दीवारों को दोबारा पेंट करवाया जाए।