दिल्ली: इराक में सुरक्षाबलों ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इराक के मोसुल शहर को आतंकियों से आजाद कराने के मिशन के दौरान इराकी सेना ने 250 आंतकियों को मार गिराया है।
इराक की रेपिड एक्शन फोर्स के कमांडर ने बुधवार को बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान मोसुल को स्वतंत्र कराने के अभियान में इराक़ी बलों ने आइएस के 250 आतंकियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि इराक़ी बलों ने इसी तरह आतंकियों के तीन ड्रोन विमानों को, जो सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाना चाहते थे, मार गिराया।
कमांडर ने आगे कहा कि इराकी बल अपनी कार्यवाही जारी रखते हुए उत्तरी मोसुल के अलइंतेसार क्षेत्र में पहुंच गए हैं और यहां से आतकियों को पूरी तरह खदेड़ दिया गया है। इराक़ी बलों ने इसी तरह उत्तरी मूसिल के वहदा क्षेत्र को भी इस्लामिक स्टेट के चंगुल से मुक्त करा लिया है।