‘नॉर्थ कोरिया की कोई भी मिसाइल अमेरिका तक नहीं पहुंच सकती’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल साइट ट्विटर पर देशवासियों से वादा करते हुए लिखा है कि नॉर्थ कोरिया कभी कोई ऐसी मिसाइल नहीं बनाएगा जो अमेरिका तक पहुंच सके।

ट्रंप का बयान नॉर्थ कोरिया नेता किम जोंग-उन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने ट्रंप पर एक तरह से दबाव बनाते हुए घोषणा की थी कि उनका देश अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के निर्माण के अंतिम चरण में पहुंच गया है।

हालांकि वाशिंगटन ने लगातार संकल्प जताया है कि वह नॉर्थ कोरिया को परमाणु देश के रूप में कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। ट्रंप ने इससे पहले कभी भी साफ तौर पर नॉर्थ कोरिया को लेकर अपनी नीति जाहिर नहीं की थी।

इसे भी पढ़िए :  अभी और मिसाइल दागे जाएंगे : उत्तर कोरिया

ट्रंप ने कहा कि नॉर्थ कोरिया ने अभी-अभी कहा है कि वह परमाणु हथियार की क्षमता वाली उस बैलेस्टिक मिसाइल को तैयार करने के अंतिम चरण में है जो अमेरिका तक पहुंच सकती है। ऐसा कभी नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप पाकिस्तान के खिलाफ भारत की भाषा बोल रहे हैं: इमरान खान