दिल्ली: कोरिया के बंटवारे के बाद से ही अमेरिका का मित्र रहा दक्षिणी कोरिया अब चीन की ओर झुकता जा रहा है।आजकल चीन के दौरे पर दक्षिण कोरिया का एक राजनीतिक नेताओं का समूह दौरे पर आया हूं। इस यात्रा के दौरान चीन के थाड प्रक्षेपास्त्रिक प्रणाली पर बातचीत की जा रही है। जो की आंतरिक व विदेशी नीति में प्रभाव की सूचक है और इस प्रक्षेपास्त्र का इस देश के आगामी परिवर्तनों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है।
चीन के विदेशमंत्री ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय सहकारिता में विस्तार के साथ क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा को टिकाऊ बनाने के लिए बहुपक्षीय प्रयास किया जाना चाहिये।
हालांकि चीन, अमेरिका और दक्षिणी कोरिया के बीच सैनिक व सुरक्षा क्षेत्रों में विस्तार से सहमत नहीं है परंतु प्रतीत यह रहा है कि दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग इस बात का कारण बना है कि अब एक प्रकार से सिओल का रुझान बीजींग की नीतियों की ओर बढ़ने लगा है।