कनाडा ने भारत के NSG की सदस्यता के लिए फिर से किया समर्थन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कनाडा ने भारत के एनएसजी की सदस्यता के लिए किए जाने वाले प्रयास का फिर से समर्थन करते हुए गुरुवार(25 अगस्त) को कहा कि यूरेनियम की आपूर्ति के लिए दोनों देशों के बीच के समझौते की संभावना का आगे ‘‘विस्तार’’ किया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटिश संसद में पाकिस्तान की निंदा, 'गिलगित-बाल्टिस्तान भारत का हिस्सा, पाक ने किया अवैध कब्जा'

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने कई मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन टुरडौ के निकट भिविष्य में देश की यात्रा करने की संभावना है और इसके लिए तारीखों पर काम किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  चीन को भारत का जवाब, कहा- हम ‘तोहफे’ में नहीं चाहते NSG सदस्यता

उन्होंने कहा कि अभी तक तारीख तय नहीं की गई है। चुनौती बस तारीखों को तय करने की है। मैं इसके लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के कार्यालय के साथ मिलकर काम कर रहा हूं। हमें इस बात की आशा है कि यात्रा निकट भविष्य में होगी।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने अमेरिका को दिखाए तेवर, 10 परमाणु हथियार एक साथ ले जाने वाली मिसाइल का किया परीक्षण