नई दिल्ली। कनाडा ने भारत के एनएसजी की सदस्यता के लिए किए जाने वाले प्रयास का फिर से समर्थन करते हुए गुरुवार(25 अगस्त) को कहा कि यूरेनियम की आपूर्ति के लिए दोनों देशों के बीच के समझौते की संभावना का आगे ‘‘विस्तार’’ किया जा सकता है।
भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने कई मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन टुरडौ के निकट भिविष्य में देश की यात्रा करने की संभावना है और इसके लिए तारीखों पर काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी तक तारीख तय नहीं की गई है। चुनौती बस तारीखों को तय करने की है। मैं इसके लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के कार्यालय के साथ मिलकर काम कर रहा हूं। हमें इस बात की आशा है कि यात्रा निकट भविष्य में होगी।