कनाडा ने भारत के NSG की सदस्यता के लिए फिर से किया समर्थन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कनाडा ने भारत के एनएसजी की सदस्यता के लिए किए जाने वाले प्रयास का फिर से समर्थन करते हुए गुरुवार(25 अगस्त) को कहा कि यूरेनियम की आपूर्ति के लिए दोनों देशों के बीच के समझौते की संभावना का आगे ‘‘विस्तार’’ किया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी में भारत की दावेदारी का अमेरिका पुरजोर समर्थन करता है: ओबामा

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने कई मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन टुरडौ के निकट भिविष्य में देश की यात्रा करने की संभावना है और इसके लिए तारीखों पर काम किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  इराकी हवाई हमले में मारा गया बगदादी का निकटतम सहयोगी

उन्होंने कहा कि अभी तक तारीख तय नहीं की गई है। चुनौती बस तारीखों को तय करने की है। मैं इसके लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के कार्यालय के साथ मिलकर काम कर रहा हूं। हमें इस बात की आशा है कि यात्रा निकट भविष्य में होगी।

इसे भी पढ़िए :  भारत की NSG सदस्यता के लिए ट्रंप प्रशासन ने किया सपोर्ट