ओलंपिक से लौटी एथलीट ओपी जैशा को हुआ स्‍वाइन फ्लू

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। हाल ही में रियो ओलंपिक से लौटी भारतीय एथलीट ओपी जैशा के खून की जांच से पता चला है कि वह एचवनएनवन (H1N1) यानी स्वाइन फ्लू के वायरस से संक्रमित हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। दो दिन पहले एक और एथलीट सुधा सिंह में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में स्वाइन फ्लू से अब तक 280 लोगों ने गंवाई जान

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के क्षेत्रीय निदेशक श्याम सुंदर ने कहा कि मुझे अब तक साई से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बुखार और शरीर में दर्द के साथ बेंगलुरू लौटीं जैशा को बनरघट्टा स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैशा ने रियो ओलंपिक में महिलाओं के मैराथन में हिस्सा लिया था।

इसे भी पढ़िए :  भारत बनाम वेस्टइंडीज: तीसरे टेस्ट में भारत जीत की ओर अग्रसर, विंडीज के तीन विकेट पर 53 रन

उन्होंने कहा कि जैशा के खून के नमूने की जांच की गई। जांच की रिपोर्ट गुरुवार(25 अगस्त) को सौंपी गई, जिसमें उनके एच1एन1 से पीड़ित होने का पता चला। सुधा एच1एन1 से पीड़ित होने वाली पहली एथलीट थीं। वह 20 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं।

इसे भी पढ़िए :  प्यासी ही दौड़ी मैराथन खिलाड़ी, भारतीय स्टाफ था लापता, गिरने के बाद दो घंटे रहीं बेहोश

आपको बता दें कि रियो ओलंपिक से हिस्सा लेकर लौटी भारतीय एथलीट ने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि मैराथन के दौरान उन्हें तय जगह पर पानी नहीं मिला, जिसकी वजह से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा और वह बेहोश भी हो गईं।