कलमाड़ी और चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाने के फैसले को IOA ने लिया वापस

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। इंडियन ओलंपिक संघ(आईओए) ने दागी सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को अपना आजीवन मानद अध्यक्ष बनाने के फैसले को वापस ले लिया है। हालांकि सुरेश कलमाड़ी ने आयोग के इस पद को स्वीकारने से खुद ही इनकार कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  लंदन ओलंपिक: कांस्य की जगह रजत पदक मिलेगा पहलवान योगेश्वर दत्त को

आईओए के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार(10 जनवरी) को पुष्टि की कि खेल मंत्रालय से फिर मान्यता हासिल करने और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की संभावित कार्रवाई से बचने के लिए कलमाड़ी और चौटाला की नियुक्ति को रद्द घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  एक बार फिर टीएनसीेए के अध्यक्ष बने श्रीनिवासन

गौरतलब है कि कलमाड़ी और चौटाला को 27 दिसंबर को आईओए की सालाना आम बैठक के दौरान इस मानद पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया था, लेकिन आईओए के अधिकांश सदस्यों ने इसका विरोध किया था, जिसके बाद ओलंपिक संस्था को अपना फैसला बदलने को बाध्य होना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  BCCI ने लोढ़ा समिति को अनुपालन की रिपोर्ट सौंपी

आगे पढ़ें, IOA अध्यक्ष ने खेल मंत्री को लिखा पत्र

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse