आज है ‘रैली डे’ बनारस में मोदी, बहराइच में राहुल तो रांची में केजरीवाल करेंगे रैली

0
मोदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। प्रधानमंत्री वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि अगर कोई नोटबंदी पर उनसे सवाल पूछे तो क्या जवाब दें।

वाराणसी अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। काशी नगरी को सजाने संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से लेकर कबीर नगर और डीरेका ग्राउंड तक मोदी के हर कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी हैं। नोटबंदी के बाद पहली बार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, वो यहां चार घंटे से ज्यादा समय तक रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  आरएसएस ने राहुल गांधी से मांगी सफाई, पूछा यह सवाल...

सबसे पहले वो बीएचयू में संस्कृति मंत्रालय के कार्यक्रम राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शामिल होंगे, उसके बाद मोदी डीरेका ग्राउंड पर एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास और क्रॉफ्ट म्यूजियम का उद्धाटन करेंगे। सबसे आखिर में प्रधानमंत्री बीजेपी के बूथ लेवल के 25 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे।
इस वक्त नोटबंदी वाराणसी में सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है और सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री इसी मुद्दे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बात करनेवाले हैं। बताया जा रहा है कि वो बीजेपी कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि उन्हें नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हमले का कैसे जवाब देना है और कैसे नोटबंदी के फायदे गिनाकर लोगों को बीजेपी के साथ जोड़ना है ?
अगले पेज पर पढ़िए – राहुल और केजरीवाल की रैली

इसे भी पढ़िए :  2017 के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा, न्यूयॉर्क टाइम्स को तीन पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse