सूत्रों के मुताबिक, अपने वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को कुछ तोहफे भी दे सकते हैं। वैसे बीजेपी सूत्रों से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक पीएम मोदी राज्य को असली चुनावी तोहफा दो जनवरी को लखनऊ की रैली में देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 2 जनवरी को लखनऊ की रैली में यूपी को क्या चुनावी तोहफा देंगे, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कोई कह रहा है कि वो किसानों की कर्ज माफी पर बड़ा एलान कर सकते हैं, कोई कह रहा है कि वो जनधन खातों को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। वैसे एक बात तो सब कह रहे हैं कि 2 जनवरी को लखनऊ की रैली में प्रधानमंत्री यूपी को कोई बड़ा चुनावी तोहफा जरूर देंगे।
नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी के बहराइच में एक जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। राहुल बहराइच जिले के गेंदघर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। बता दें कि 11 दिसंबर को पीएम मोदी को बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करने आना था लेकिन मौसम की ख़राबी के कारण मोदी बहराइच नहीं पहुंच सके थे।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज रांची के हरमू मैदान में नोटबंदी के खिलाफ रैली करेंगे। सीएम बनने के बाद केजरीवाल पहली बार रांची रहे हैं।