पढ़ें, फिलहाल कहां-कहां इस्‍तेमाल कर सकते हैं 500-1000 के पुराने नोट

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। आम लोगों की दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोट के इस्तेमाल की मियाद 72 घंटे यानि तीन दिनों के लिए और बढ़ा दिए हैं। जनता अब पांच सौ और हजार को नोटों से अपने अस्पताल, रेलवे, दवाई की दुकानों, और हवाई उड़ानों के लिए इस्तेमाल कर सकती है। जानिए और कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं पुराने नोट…

इसे भी पढ़िए :  स्काईप के जरिए मीडिया से मुख़ातिब हुए जाकिर, 10 चैनलों पर करेंगे मानहानि का मुकदमा

-आम लोगों की दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने अगले 72 घंटों के लिए बिजली और पानी के बिल पुराने नोटों से जमा करने की मियाद बढ़ा दी है।

-14 नवंबर तक रेलवे, बस और एयरलाइंस के टिकट बुकिंग के लिए 500 और 1000 के पुराने नोट इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

-पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की बिक्री के लिए भी 14 नवंबर तक पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। स्टॉक और बिक्री की सूचना रखनी होगी।

इसे भी पढ़िए :  500-1000 के नोट बंद: कांग्रेस ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया, ममता ने बताया ड्रामा

-सरकार के मुताबिक, 14 नवंबर तक देश भर के सभी अस्पतालों में इलाज के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।

-डॉक्टरों द्वारा दिए गए पर्चे पर 500-1000 के पुराने नोटों से दवा खरीदने की सुविधा भी 72 घंटे तक उपलब्ध रहेगी।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आ रहे या विदेश जा रहे यात्रियों के पास मौजूद पुराने नोटों में से 5 हजार मूल्य तक के नोटों को नए और मान्य नोटों से बदले जाने की इजाजत होगी।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल में भी 500 और 1000 के नोट को ना

-केंद्र या राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित को-ऑपरेटिव संस्थानों में भी 14 नवंबर तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट रहेगी। ऐसे संस्थाओं को अपने स्टॉक और बिक्री की सूचना अपडेट करनी पड़ेगी।