आज गुरूपर्व है इस मौके पर देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। जिसके चलते लोगों को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रविवार को सरकार ने कुछ नई घोषणायें करके लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है। जिसमें 4,000 के बजाय 4,500 के पुराने नोट बदल सकते हैं और हफ़्ते में 20,000 के बजाय 24,000 निकाल सकते हैं। इसके अलावा सरकार का कहना है कि आज या कल से लोग एटीएम से 2000 और 500 के नोट भी निकाल सकेंगे।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आज या कल से एटीएम से 2000 रुपए समेत नए मूल्यों के नोटों को निकाला जा सकेगा। साथ ही शक्तिकांत ने यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, हर जगह पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध कर दी जाएगी। डाकखानों में नकदी की आपूर्ति बढ़ा दी गई ह। अब एक हफ्ते में 24 हज़ार रुपये तक निकाल सकते हैं (पहले ये सीमा 20 हज़ार थी)
ग्रामीण इलाकों में माइक्रो एटीएम को लगाया जा रहा है, यह आम एटीएम की तरह ही काम करते हैं, बस सेंट्रल बैंक के सर्वर से कनेक्ट करने में इसमें कम बिजली लगेगी, इससे ये फास्ट होंगे। एटीएम को नए नोटों के लिए उपयुक्त बनाने में नई टीम काम पर लगी हुई है। परसों तक दो हज़ार समेत नए मूल्यों के नोट एटीएम से निकाले जा सकेंगे।
































































